झांसी मेडिकल कॉलेज में मरीज और डॉक्टरों के बीच कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मरीज और उसके परिजनों के साथ स्टाफ की मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं, डॉक्टर्स ने भी तीमारदारों पर हमले का आरोप लगाया है। घायल मरीज और परिजनों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन फिलहाल किसी पक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई है।



बबीना निवासी विवेक पाल का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा था। मरीज के अनुसार, उन्होंने सफाई न करने पर वार्ड में मौजूद सफाईकर्मी से शिकायत की, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ ने उनकी प्रेग्नेंट पत्नी व पिता के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया।



मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज व परिजनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। दूसरी ओर डॉक्टरों का आरोप है कि मरीज के तीमारदार तेज आवाज में बात कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने महिला डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ से मारपीट कर दी।


इस विवाद में दोनों पक्ष घायल हुए हैं और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। मेडिकल कॉलेज की ओर से पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।


लगातार मेडिकल स्टाफ और मरीजों के तीमारदारों के बीच टकराव की घटनाएं मेडिकल कॉलेज की छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था और संवाद प्रक्रिया पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस हो रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top