जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई 30 वर्षीय पुष्पा देवी का शव उत्तराखंड के नैनीताल जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमताल में झील किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में मिला है। 7 जून को शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों द्वारा शिनाख्त किए जाने पर मृतक की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई। पुष्पा की गुमशुदगी जालौन कोतवाली में दर्ज थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हत्या और प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डकोर निवासी ऋषि तिवारी की पत्नी पुष्पा देवी 27 मई को अपने पति के साथ मायके जालौन के चुर्खी रोड स्थित गंगाधाम मोहल्ले आई थीं। पति ऋषि तिवारी उसी दिन उन्हें मायके छोड़कर वापस डकोर लौट गए थे। रात में जब ऋषि ने पुष्पा को फोन किया तो उनका संपर्क नहीं हो पाया। अगले दिन, 28 मई को, जब वह फिर से अपनी ससुराल पहुंचे, तो ससुर रामकुमार गोस्वामी और सास निर्मला देवी ने बताया कि पुष्पा रात से ही लापता हैं।
परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने जालौन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पुष्पा की तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
इसी बीच, 7 जून को उत्तराखंड की भीमताल पुलिस को झील के किनारे एक महिला का अर्द्धनग्न शव पड़े होने की सूचना मिली। उत्तराखंड पुलिस ने शव की तस्वीरें आसपास के थानों और जिलों में प्रसारित कीं, जिसके बाद जालौन पुलिस तक यह सूचना पहुंची।
सूचना मिलते ही पुष्पा के परिजन जालौन पुलिस के साथ भीमताल पहुंचे और शव की शिनाख्त पुष्पा देवी के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच जारी
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुष्पा के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध होने की बात सामने आई। जांच में पता चला है कि पुष्पा 27 मई को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं और उसके बाद से ही लापता हो गईं। पुलिस अब पुष्पा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह उत्तराखंड कैसे और किसके संपर्क में रहते हुए पहुंची।
जालौन और उत्तराखंड पुलिस संयुक्त रूप से इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई हैं। पुष्पा की शादी को लगभग 11 साल हो चुके थे और उनके दो बेटे, सिद्धार्थ और कार्तिक हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com