झांसी में 15 वर्षीय किशोरी लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने से हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच की है, जब परिवार के अन्य सदस्य नींद से जागे तो देखा कि किशोरी अंजली घर पर मौजूद नहीं थी।



काफी देर तक परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता मंगल सिंह ने समथर थाने पहुंचकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


समथर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से भी लगातार संपर्क में है।


थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही किशोरी का पता लगाकर उसे सुरक्षित परिजनों के पास पहुंचा दिया जाएगा। घटना के बाद से परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं और बच्ची की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top