छतरपुर में 28 बाइक बरामद, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़। छतरपुर के थाना कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 28 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की नई संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।




पिछली घटनाएं

छतरपुर में बीते नवंबर 2024 से लेकर मई 2025 तक नर्मदा अस्पताल, बस स्टैंड, किशोर सागर, नौगांव रोड, पठापुर रोड और महावीर मंदिर के पास से बाइक चोरी की कई वारदातें दर्ज हुई थीं। इन घटनाओं की जांच में पुलिस को मेला ग्राउंड में एक संदिग्ध मिला, जिससे बाइक बरामद होने के बाद पूरे गिरोह का सुराग मिला।



गिरफ्तार आरोपी


1. नीरज मणि उर्फ हल्ले अहिरवार


2. विष्णु सेन


3. आदित्य सिंह परिहार उर्फ बॉबी राजा


4. एक किशोर अभियुक्त


बरामदगी का आंकड़ा

जिला छतरपुर से 9, सागर से 9, और बाकी टीकमगढ़, दमोह, कटनी, ललितपुर (उ.प्र.), दिल्ली से रजिस्टर्ड बाइकें बरामद हुईं। चोरी की गई बाइकों में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, होंडा एक्टिवा, बजाज पल्सर, डिस्कवर जैसे मॉडल शामिल हैं।





पुलिस टीम की मेहनत

पुलिस अधीक्षक अगम जैन की निगरानी में कई जिलों में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की गई। कार्यवाही में एएसपी विदिता, सीएसपी अमन मिश्रा, थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और उनकी टीम शामिल रही।


बाकी आरोपी की तलाश जारी


गिरोह का एक अन्य सदस्य इंद्रजीत उर्फ बिंदु अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। बरामद बाइकों की जानकारी संबंधित थानों से साझा की जा रही है



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top