टीकमगढ़ में डकैती का खुलासा, 9 गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सात आरोपियों व दो विधिविरुद्ध बालकों को गिरफ्तार करते हुए 3.85 लाख रुपये मूल्य का मशरूका जब्त किया है, जिसमें नगदी, सोने के जेवर और तीन मोटरसाइकिलें शामिल हैं।



घटना का पूरा विवरण

दिनांक 13 मई 2025 को पीड़िता श्रीमती रोशनी पत्नी जीतू सिंह राजपूत निवासी ग्राम धर्मपुरा, थाना भगवा, जिला छतरपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके ननदोई रामरथ ने उनके पति को फोन कर 1 लाख रुपये जमीन की रजिस्ट्री के लिए मांगे। पीड़िता को पैसे लेकर टीकमगढ़ भेजा गया। टीकमगढ़ बस स्टैंड पर ननदोई से मुलाकात के बाद वे मोटरसाइकिल से महरोनी की ओर जा रहे थे, तभी सागर बायपास रोड पर जंगल के पास 4 अज्ञात बदमाशों ने दो मोटरसाइकिलों पर आकर उन्हें रोका, धमकाया और उनके पास से 1 लाख रुपये, एक सोने का लॉकेट, दो मंगलसूत्र और उनके ननदोई से 10 हजार रुपये लूट लिए।



थाना कोतवाली में मामला अपराध क्रमांक 354/25 धारा 309(4), 126(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मंडलोई के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम और एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में पांच टीमें बनाई गईं। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों को कुचबंदियाना मोहल्ला, टीकमगढ़ से पकड़ा गया।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम व जब्त सामग्री

1. रूपेश वंशकार – ₹17,300

2. विक्की कुचबंदिया – ₹14,700, स्प्लेंडर प्लस बाइक

3. गुड्डू कुचबंदिया – ₹13,350, मोटरसाइकिल

4. सूरज कुचबंदिया – 10 नग सोने की फुलियाँ (₹40,000)

5. सचिन उर्फ छोटू कुचबंदिया – सोने का पेंडेंट, 3 नग जवा (₹55,000)

6. शनि उर्फ महाराज कुचबंदिया – ₹14,500

7. अंकल कुचबंदिया – सोने का लॉकेट, 2 नग जवा (₹45,000), बाइक

8. दो विधिविरुद्ध बालक – ₹29,000

कुल मशरूका: ₹3,85,500 (नगद ₹89,000, सोने के जेवरात, 3 मोटरसाइकिल, मोबाइल)


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस खुलासे में निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि बृजेन्द्र सिंह घोष, मनोज द्विवेदी, मयंक नागायच सहित पुलिस बल के अन्य सदस्यों – प्रआर. मनीष, महेश, रहमान, आर. रिषी, अमित, अजय, पंकज, गौरी, शत्रुधन, माधव, म.आर. सपना, भारती, कामनी, सुधा, रामसखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


टीकमगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में डकैती जैसी संगीन वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top