झांसी न्यूज़। झांसी की फल मंडी में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पेट में चाकू घोंप लिया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह सनसनीखेज मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित फल मंडी का है, जहां इटवारीगंज निवासी अब्दुल बशीर के दो बेटों, जफर और राजा के बीच पुराना विवाद एक बार फिर हिंसक मोड़ पर पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे राजा मंडी पहुंचा और तरबूज के ठेले से चाकू उठाकर सीधे अपने भाई जफर के पास जा धमका। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राजा ने पहले अपने हाथ पर चाकू मारा और फिर पेट में खुद को घायल कर लिया। यह नज़ारा देख वहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, राजा खुद ऑटो में सवार होकर नवाबाद थाने पहुंच गया।
थाने में राजा ने गंभीर हालत में पुलिस से कहा कि उसके बड़े भाई जफर ने उस पर हमला किया। उसने आरोप लगाया कि जफर ने पिता के साथ मिलकर मंडी की दुकान अपने नाम कर ली है और उसे न केवल दुकान से बल्कि घर से भी बाहर निकाल दिया गया है। जब वह अपना हिस्सा मांगने गया तो भाई ने चाकू मार दिया।
हालांकि, जफर का कहना है कि राजा नशे का आदी है और पहले भी खुद को जख्मी कर झूठे आरोप लगाता रहा है। परिवार ने उसकी आदतों से तंग आकर उसे अलग कर दिया था। मंगलवार को भी वह विवाद करने ही मंडी आया था।
नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि राजा ने खुद ही अपने पेट में चाकू मारा। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
एक पारिवारिक विवाद ने झांसी की मंडी में नाटकीय रूप ले लिया। जहां एक तरफ घायल युवक बड़े भाई पर हमले का आरोप लगा रहा है, वहीं पुलिस इसे आत्म-घात की कोशिश बता रही है। सच क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com