झांसी में भीषण गर्मी, DM ने बिजली आपूर्ति पर की अहम बैठक

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जनपद इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। गर्मी के इस संकटपूर्ण समय में विद्युत आपूर्ति की समस्या भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बिजली व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।



बैठक में झांसी महानगर के उन क्षेत्रों की समीक्षा की गई, जहाँ बार-बार बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है या फिर लंबे समय तक बिजली कटौती हो रही है। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी हुई है, वहाँ तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए।



उन्होंने कहा कि जनपद में इस समय गर्मी का प्रकोप चरम पर है और ऐसी स्थिति में सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। विशेष रूप से अस्पतालों, जलापूर्ति केंद्रों, स्कूलों और भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्रों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।


बैठक में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम मृदुल चौधरी ने यह भी निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए ताकि आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।


जनपद प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बिजली की अनावश्यक खपत से बचें और जरूरतमंदों को प्राथमिकता दें। प्रशासन द्वारा इस दिशा में निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपदवासियों को राहत मिल सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top