निवाड़ी के टेहरका पुलिस ने 36 घंटे में खोजे दो गुमशुदा बच्चे

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी के थाना टेहरका पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर एक गुमशुदा बालक और बालिका को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही से दो परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई।



मामले की शुरुआत फरियादियों द्वारा अपने-अपने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना टेहरका में दर्ज कराने से हुई थी। दोनों मामलों में क्रमशः अपराध क्रमांक 45/25 और 46/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।



पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर और एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना टेहरका में उप निरीक्षक शाहिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।


गठित टीम ने बालक और बालिका की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, रिश्तेदारों से पूछताछ की, और आसपास के क्षेत्रों में साक्ष्य जुटाए। टीम की सतत मेहनत और सुनियोजित प्रयासों के चलते 14 मई 2025 को दोनों गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।


इस अभियान में उप निरीक्षक शाहिद खान के साथ आरक्षक अंकित समधिया, अनिकेत श्रीवास्तव, हर्ष यादव, महिला आरक्षक रूपाली और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। मुस्कान अभियान के अंतर्गत की गई यह सफलता पुलिस की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarat.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top