झांसी न्यूज़। झांसी जनपद में भीषण गर्मी और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। गर्मी के इस चरम दौर में जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, ऐसे में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनता को भारी परेशानियों में डाल दिया है। इस गंभीर स्थिति को लेकर बबीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री राजीव सिंह पारीछा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और शिष्टाचार भेंट के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
![]() |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से बबीना विधायक की शिष्टाचार भेंट |
विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि झांसी के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भीषण गर्मी में भी बिजली आपूर्ति बाधित है। अघोषित कटौती से स्कूलों, अस्पतालों, किसानों, दुकानदारों और आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बिजली व्यवस्था की लापरवाही आम जनता के लिए और संकट खड़ा कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक पारीछा ने जिले के कुछ लापरवाह अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि झांसी जिले की बिजली आपूर्ति में शीघ्र सुधार लाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने की बात भी कही।
प्रशासन भी हरकत में आया
मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल देखने को मिली। झाँसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अघोषित बिजली कटौती किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएँ।
जनता की आवाज को शासन तक पहुँचाने और तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करने की विधायक पारीछा की यह पहल झाँसी में बिजली व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। आगामी दिनों में झाँसी की जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
(आशुतोष नायक की रिपोर्ट) Bundelivarta.com