टीकमगढ़ के बम्हौरी कलां में श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की प्रमुख ग्राम पंचायतों में शुमार बम्हौरी कलां में इन दिनों धार्मिक आस्था का महापर्व श्रीराम महायज्ञ और भव्य मेला उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। यह आयोजन 16 मई से 22 मई तक चल रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।



संतों और श्रद्धालुओं का मिल रहा साथ

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 1008 नृत्य गोपालदास जी महाराज के आशीर्वाद से यह आयोजन संत श्री पागलदास जी महाराज के नेतृत्व में ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हो रहा है। बीते सोमवार को मणिरामदास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री कमलनयन दास जी महाराज का स्वागत उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर गाजे-बाजे के साथ किया गया।



रामकथा और रामलीला बनी आकर्षण का केंद्र

इस महायज्ञ में आस्था व्यास द्वारा भगवान श्रीराम की लीलाओं का वाचन किया जा रहा है, वहीं वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रामलीला की भव्य प्रस्तुतियाँ की जा रही हैं। कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।



चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस

आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना बम्हौरी कलां की थाना प्रभारी रश्मि जैन स्वयं पूरी सक्रियता से नजर बनाए हुए हैं। उनकी निगरानी में पुलिस बल दिन-रात मुस्तैदी से तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


काशी से पधारे यज्ञाचार्य कर रहे वैदिक अनुष्ठान

बनारस से आए पंडित कृष्णकुमार मिश्रा अपनी टोली के साथ यज्ञनारायण भगवान का पूजन-अर्चन विधिवत करवा रहे हैं।


ग्रामवासियों का उत्साह बना प्रेरणा

इस आयोजन में ग्राम बम्हौरी कलां के सभी निवासी तन, मन और धन से सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। यही समर्पण इस आयोजन को और भी भव्य बना रहा है। पूरा गांव इन दिनों भक्ति और सेवा की मिसाल बन गया है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top