झांसी न्यूज़। झांसी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए आमजन और मान्यता प्राप्त पत्रकारों से अपील की है कि वे फर्जी पत्रकारों, यूट्यूबरों, तथाकथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सतर्क रहें। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग स्वयं को प्रभावशाली पत्रकार बताकर खबरें प्रसारित करने की आड़ में आम नागरिकों का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कुछ लोग बिना किसी मान्यता के पत्रकारिता का दावा कर रहे हैं और लोगों को धमकाकर अथवा भ्रमित कर उनसे अनुचित लाभ ले रहे हैं।
झाँसी पुलिस ने ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या क्षेत्राधिकारी को देने की अपील की है। इसके अतिरिक्त, पीड़ित निम्नलिखित अधिकारियों को सीधे फोन पर भी सूचना दे सकते हैं:
• जिला कंट्रोल रूम: 9454417455
• अपर पुलिस अधीक्षक नगर: 9454401070
• अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण: 9454401069
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी: 9454400282
पुलिस ने यह भी कहा है कि आमजन का सहयोग आवश्यक है और इस प्रकार की सूचना तत्काल देना कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अत्यंत आवश्यक है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com