झांसी : शराब की दुकान में हुई चोरी, 80 पेटी शराब और नकदी चोरी

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जनपद के थाना सकरार क्षेत्र के लुहारी गांव में स्थित शासकीय देशी शराब की दुकान में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया। दुकान के अनुज्ञापी सुरेश कुमार राय ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे की है, जब कुछ अज्ञात लोग चार पहिया वाहन से आए थे।




चोरों ने पहले से योजना बनाकर दुकान के पीछे की दीवार में छेद किया और भीतर घुसकर जमकर चोरी की। दुकान से करीब 70 से 80 पेटी रसभरी ब्रांड की देशी शराब, 6000 रुपये नगद, और एक घरेलू गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। घटना के बाद जब सुबह दुकान खोली गई, तब चोरी का खुलासा हुआ।



अनुज्ञापी ने बताया कि चोरी की यह वारदात पूरी तरह से संगठित लग रही है। चोरों को दुकान के अंदर-बाहर की जानकारी पहले से थी और उन्होंने दीवार तोड़ने के लिए आवश्यक औजार भी साथ लाए थे। चोरी के बाद चोर वाहन में सामान लादकर फरार हो गए।




घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही गांव के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।


दुकान में हुई इस बड़ी चोरी से न सिर्फ अनुज्ञापी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी घटना को लेकर नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top