झांसी न्यूज़। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे। उनका आगमन सुबह दतिया एयरपोर्ट पर हुआ, जहां से वे सबसे पहले दतिया स्थित पीतांबरा माई मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंत्री शाही झांसी में आयोजित कृषि विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दीनदयाल सभागार पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित किया और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
कार्यक्रम उपरांत मंत्री सूर्य प्रताप शाही सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जलपान किया। इसके बाद वे बबीना ब्लॉक के पालिंदा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम प्रधान कालीचरण और रामशंकर तिवारी के खेतों में स्थापित बायोगैस संयंत्र का अवलोकन किया। मंत्री ने स्वयं बायोगैस को जलाकर उसका निरीक्षण किया और किसानों से संयंत्र की उपयोगिता व लाभ की जानकारी ली
इस दौरान उन्होंने खेत में तैयार जैविक खाद और मिर्ची की प्राकृतिक खेती का भी जायजा लिया। उनके साथ उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता भी उपस्थित रहे। मंत्री शाही ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।
दौरे के अंत में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही दतिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com