झांसी न्यूज़ | झांसी के रक्सा क्षेत्र में बुधवार आधी रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक आरोपी अजय उर्फ रिंकू के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी दीपक श्योराण ने मौके पर सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं।
चोरी की गई बोलेरो और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से कारोबारी की चोरी हुई बोलेरो, ताले तोड़ने के उपकरण, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ पुनावली कला गांव के पास हुई।
लव मैरिज के चलते आया था झांसी
दीपक श्योराण ने रक्सा की रहने वाली भारती अहिरवार से प्रेम विवाह किया है। साली की शादी में शामिल होने के लिए वह रक्सा आया था। वहीं उसे कारोबारी राजेश राय की बोलेरो नजर आई, जो भारती के घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी रहती थी।
20 मिनट में चुराकर भागे थे चोर
दीपक ने अपने साथी अजय को बुलाकर चोरी की योजना बनाई। दोनों ने 5 मई की रात को बोलेरो गाड़ी चुराई, और घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मात्र 20 मिनट में वे बोलेरो लेकर फरार हो गए और डगरई टोल प्लाजा पार करते ही गाड़ी जंगल में छुपा दी।
मुखबिर की सूचना पर घिरे चोर
बुधवार रात को आरोपी बोलेरो को जंगल से निकालकर ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने पुनावली कला रोड पर चेकिंग शुरू की। बोलेरो नहीं रुकी और कच्चे रास्ते में उतरकर फंस गई। एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ, जबकि दूसरा पकड़ा गया।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना के बाद से ही पुलिस सतर्क थी। सीसीटीवी फुटेज और टोल कटने के अलर्ट से आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया गया। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी जल्द ही पकड़ लिए गए।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com