टीकमगढ़ : मंत्री विजय शाह पर एफआईआर की मांग

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सौफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस ने टीकमगढ़ कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।




ज्ञापन में बताया गया कि 13 मई 2025 को विजय शाह ने एक बयान में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर संबोधित किया। वे उस समय पहलगांव हमले के बाद सेना की ओर से बयान देने वाली अधिकारी थीं। मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में न सिर्फ सेना की एक महिला अधिकारी का अपमान किया, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी ठेस पहुंचाई है।


कांग्रेस जिला महामंत्री पार्थ सिंह जूदेव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आईपीसी की धारा 351, 352, 353, 78 व 152 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। कांग्रेस ने कहा कि मंत्री द्वारा किया गया बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को खतरा पहुंचा है।


ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मंत्री ने संविधान की शपथ लेकर देश की सेवा की जिम्मेदारी ली है, ऐसे में सेना और उसके अधिकारियों के विरुद्ध बयान देना गंभीर अपराध है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि विजय शाह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।


ज्ञापन सौंपने वालों में अरबाज़, जितेंद्र, गौरव, अंकित, रौवी, गोलू, आशीष, प्रदीप दुबे, सनी नायक, विक्की, नवल, मनीष, रूपेंद्र सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top