झांसी न्यूज़ | झांसी के बीकेडी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से ठेलेवालों की भिड़ंत हो गई। आरोप है कि टीम घरेलू गैस सिलेंडर जब्त करने लगी तो दुकानदारों ने विरोध किया, जिससे विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पीआरडी जवान और दुकानदारों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित विकास भवन के सामने सड़क किनारे लगे ठेलों पर अतिक्रमण निरोधी टीम की कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया। नगर निगम की टीम यहां लगे आगरा चाट भंडार, बिहारी लिट्टी-चोखा समेत अन्य खाने-पीने के ठेलों को हटाने पहुंची थी। आगरा चाट भंडार पर घरेलू LPG सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया।
सिलेंडर जब्त करने पर दुकानदार भड़क उठे और टीम से बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया। एक दुकानदार ने टीम की गाड़ी का गेट खोलकर टीम सदस्य को ललकारा और सिलेंडर मांगा, जिसे टीम अपने साथ ले गई।
दोपहर की इस घटना के बाद नगर निगम अधिकारियों ने भारी दल बल के साथ दोबारा अतिक्रमण विरोधी टीम को मौके पर भेजा। चार गाड़ियों से पहुंची टीम ने ठेलेवालों की कुर्सी, बाल्टी, टंकी, बर्तन तक जब्त कर लिए। कई ठेलेवाले अपने ठेले झाड़ियों और दीवारों के पीछे छिपाकर भाग निकले, लेकिन टीम ने उन्हें भी ढूंढकर कार्रवाई की।
दुकानदारों का आरोप है कि टीम कुछ लोगों से पैसे लेकर दुकानें लगवाती है, जबकि टीम ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा।