झांसी : पति की मौत के बाद 15 दिन से भटक रही पत्नी, नहीं हुई कार्यवाही

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली श्रीमती गनेशी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि भूसा भरवाने के बहाने उसके पति हरीदास कुशवाहा को विपक्षियों ने पहले बंधक बनाया, बेरहमी से पीटा और बाद में इलाज के बहाने अस्पताल में छोड़कर भाग गए, जहाँ उनकी मौत हो गई।



घटना 21 अप्रैल 2025 की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। प्रार्थिया के अनुसार, उसका पति भूसा भरने के लिए विपक्षीगण आशीष यादव, उसकी पत्नी राजकुमारी और बेटे अंशुल के घर गया था। जब वह रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो वह उसे देखने विपक्षियों के घर पहुँची। वहाँ उसे बताया गया कि उसके पति आराम कर रहे हैं, लेकिन जब वह अंदर पहुँची तो पति अचेत अवस्था में पड़े मिले।


गनेशी के अनुसार, उसने जब अपने पति को अस्पताल ले जाने की बात कही तो विपक्षियों ने उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया और खुद ही उसके पति को मऊरानीपुर अस्पताल ले गए। जब वह खुद अस्पताल पहुँची तो पति की मृत्यु हो चुकी थी और आरोपी अस्पताल से फरार हो चुके थे।


प्रार्थना पत्र के अनुसार, मृतक के शरीर पर सिर, माथा, घुटनों और टखनों पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिनसे प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। डॉक्टर के अनुसार, इतनी चोटों से किसी की भी जान जा सकती है।


पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और रिपोर्ट दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी है।


ग्राम रेवन की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यदि आरोप सही पाए गए, तो यह एक जघन्य अपराध साबित हो सकता है, जिसमें काम के बहाने व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्यवाही करती है।


बुंदेली वार्ता ने इस मामले में टोड़ी फतेहपुर थाने की पुलिस से बात की। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और जल्द ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top