जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन में पंप कैनाल योजना का किया भूमि पूजन

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 21 मई 2025 को जालौन जिले के महोई गांव में पंप कैनाल योजना का भूमि पूजन किया। यह योजना मध्यप्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र में स्थित है और इसके पूरा होने पर हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।




मंत्री ने इस अवसर पर विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


कार्यक्रम के बाद, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उरई में आयोजित बुंदेलखंड कॉन्क्लेव में भाग लिया और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अवध शर्मा बब्बा के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात, उन्होंने उरई विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों और स्ट्रीट लाइटों के लोकार्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top