झांसी न्यूज़ | झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के मोड़ कला रेलवे ट्रैक के पास बुधवार सुबह एक कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान मोड़ खुर्द निवासी 50 वर्षीय लाल दास के रूप में हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या अथवा किसी अन्य कारण से हुई मौत। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सामने आ सकेगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com