निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत काम कर रहे करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इन कर्मचारियों ने 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। निवाड़ी में इन कर्मियों ने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराज़गी जताई।
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि संविदा नीति 2025 में उनके भविष्य को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं भी अब तक कागज़ों तक ही सीमित हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर असर की चेतावनी
संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी और इसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
यह हैं प्रमुख मांगें
-
NHM के 50% पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाए
-
अर्जित अवकाश और मेडिकल लीव की सुविधा बहाल की जाए
-
संविदा और अप्रेजल सिस्टम को पूरी तरह खत्म किया जाए
-
रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की जाए
-
समान काम के बदले समान वेतन लागू किया जाए