दतिया न्यूज़ | दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकने की मुहिम के तहत प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मुबारिकपुरा गांव में खेतों में गेहूं की नरवाई जलाने पर 15 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई हल्का पटवारी पुष्पेंद्र यादव की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत में बताया गया कि मंगलवार की शाम कुछ किसानों ने अपने खेतों में जानबूझकर नरवाई जलाई, जिससे धुएं और प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।
नामजद किसानों में दयाशंकर राजपूत, अनीता शर्मा, गोविंद सिंह यादव, श्याम सुंदर यादव, रविकांत यादव, राजेंद्र सिंह, गिरवर सिंह, अर्चना, राम लखन, राममिलन, रामस्वरूप, राजीव कुमार, अंगद राठौर और एक अन्य रामस्वरूप शामिल हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर संदीप माकिन ने जिले में नरवाई जलाने पर सख्त प्रतिबंध लागू किया हुआ है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन होने पर पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत केस दर्ज किया है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com