झांसी में पति-पत्नी के शव फांसी पर लटके मिले

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पति-पत्नी की लाशें फांसी के फंदे पर झूलती मिलीं। घर में उस वक्त दोनों के अलावा कोई और नहीं था।



जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय सोनू, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के दिनारा का निवासी था, अपनी पत्नी 38 वर्षीय किरण और दो बेटों मयंक व नैतिक के साथ बीते एक साल से ससुराल पक्ष के शंकर सिंह के बगीचा स्थित मकान में रह रहा था।

दो दिन पहले किरण की मां अपने नातियों को लेकर कानपुर में रह रहे पुलिसकर्मी बेटे चंदन अहिरवार के पास चली गई थीं। घटना के वक्त घर में सिर्फ सोनू और किरण मौजूद थे।

बुधवार को जब मोहल्ले के लोग सोनू के घर के सामने से गुजरे तो घर से तेज दुर्गंध आ रही थी। लोगों को अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव फंदे पर लटके हुए पाए।

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अब आत्महत्या या किसी अन्य कारण की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top