महोबा : कलह से टूटा सब्र, जहर खा बैठे पति-पत्नी

रोहित राजवैद्य
0

महोबा न्यूज़ | महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में घरेलू कलह ने एक गंभीर मोड़ ले लिया। गुरुवार को पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।




30 वर्षीय रूपेश घर की जिम्मेदारी खुद निभा रही थी। खेतों में दिनभर मेहनत करने वाली रूपेश का पति शराब का आदी है और किसी भी काम में हाथ नहीं बंटाता था। रोज के झगड़ों से तंग आकर गुरुवार को रूपेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया।


पत्नी की हालत बिगड़ते देख पति ने भी उसी रास्ते को अपनाया और जहर खा लिया। परिजनों ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया।


डॉक्टरों के मुताबिक समय रहते इलाज मिल जाने से दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। गांव वालों ने बताया कि रूपेश बेहद मेहनती महिला है, जो अकेले ही घर और खेती का बोझ उठाती थी। पति की नशे की आदत ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था।


कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी के अनुसार, घरेलू विवाद और नशे की लत इस पूरे मामले की जड़ में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top