जालौन न्यूज़ | जालौन की कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनपुरा में 28 वर्षीय कोटेदार राहुल ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल खेती भी करता था। बताया गया कि उसकी पत्नी अनुराधा होली पर मायके गई थी। राहुल उसे आठ दिन पहले लिवाने गया, लेकिन कहासुनी के चलते अनुराधा वापस नहीं आई।
पत्नी के न आने से राहुल तनाव में था। बुधवार रात खाना खाने के बाद उसने किसी से फोन पर बातचीत की और घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद उसके ससुर अनंतराम ने राहुल के पिता अभिलाख सिंह को फोन कर बताया कि राहुल ने अनुराधा से फांसी लगाने की बात कही थी।
परिजन खोज में निकले तो खेत में नीम के पेड़ पर राहुल का शव लटका मिला। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com