टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में बुधवार देर रात एक व्यक्ति और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया गया। शमीम नामक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी से मिलने अस्पताल आया था, उसी दौरान कुछ युवकों ने उस पर और उसके दोस्त कलीम खान पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया।
हमले में कलीम के सिर और पीठ पर चाकू से गंभीर वार किए गए, जबकि शमीम को भी चोटें आईं। शमीम ने आरोप लगाया है कि हमलावरों में कान्हा यादव और रमन यादव शामिल थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर मारपीट और हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे हमले के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com