झांसी: LLB छात्रा ने घर में लगाई फांसी, कारण अज्ञात

रोहित राजवैद्य
0

 झांसी न्यूज़ | झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया फाटक मोहल्ले में बुधवार को एक 23 वर्षीय एलएलबी छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान दानिश आरा के रूप में हुई हैजो स्थानीय निवासी मोहम्मद यसीन की बेटी थीं। दानिश एलएलबी की पढ़ाई कर रही थीं और साथ ही छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थीं।



पुलिस के अनुसारदानिश बुधवार को कहीं बाहर से घर लौटीं और सीधे अपने कमरे में चली गईं। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आईंतो परिजनों ने उन्हें देखने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर परिजनों ने दानिश को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया।

इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top