मऊरानीपुर वायरल वीडियो मामला: महिला ने खोला पूरा सच, बताया राजनीतिक साजिश का हिस्सा

आशुतोष नायक
0

झांसी के मऊरानीपुर में वायरल हुए वीडियो मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जिस महिला को केंद्र में रखकर यह मामला तूल पकड़ा था, अब वह स्वयं सामने आकर पूरी सच्चाई बयान कर चुकी है। महिला ने झांसी की एसएसपी और डीआईजी से मुलाकात कर न सिर्फ अपना पक्ष रखा, बल्कि इस पूरे घटनाक्रम को एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया है।



महिला ने बताया कि उसका अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा है, और दोनों के बीच केस चित्रकूट की कोर्ट में विचाराधीन है। वह इस समय मऊरानीपुर में अपने बच्चे के साथ अकेली रह रही है और पति से उसका कोई संपर्क नहीं है।

घटना 8 अप्रैल की शाम की है, जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने परिचित मेडिकल स्टोर संचालक अभिषेक से दवाइयाँ मंगवाईं। अभिषेक जब दवा लेकर घर पहुँचा, उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया और उसके पति को सूचना दी।

कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और अभिषेक को थाने ले गई। महिला ने पुलिस को पूरी स्थिति स्पष्ट की, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने जानबूझकर उस समय का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महिला का आरोप है कि अभिषेक, जो कि नगर पालिका के पार्षद हैं, को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई। उनके राजनीतिक विरोधी इस निजी विवाद का फायदा उठाकर उन्हें बदनाम करना चाहते हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश कर अभिषेक की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

अब महिला ने इस मामले में एसएसपी और डीआईजी से कार्रवाई की मांग की है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की अपील की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top