ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम झरकौन में मंगलवार रात करीब 1 बजे एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार, पीड़ित हरपाल यादव (38) अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। उसी दौरान उसका सौतेला भाई करीब 6-7 लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आया।
हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और
फिर विरोध करने पर हरपाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर सुनकर हरपाल की पत्नी
कमलेश (34) बीच-बचाव करने आईं तो उन पर भी हमला
कर दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद हरपाल के मौसेरे भाई चरन (50), बेटा सोनू (18), बहू खुशबू (19) और चरन
का बेटा अंकित (18) भी हमलावरों की मारपीट का शिकार हो
गए।
इतना ही नहीं, हमलावरों ने घर में खड़े ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित
परिवार ने किसी तरह जान बचाकर खुद को सुरक्षित किया और गुरुवार को जिला मुख्यालय
पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र
ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों की
तलाश की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com