झांसी न्यूज़ | झांसी के अमरा गांव की 31 वर्षीय विधवा निर्मला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पास के गांव बरल में अपने ममिया ससुर के घर एक समारोह में गई थी, जहां जहर खाने से उसकी जान चली गई।
निर्मला के भाई राजेश का कहना है कि उसे बहन की मौत की सूचना तब मिली जब उसका शव झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। उसने बताया कि बहन के मुंह से झाग निकल रहा था।
निर्मला के पति बहादुर सिंह राजपूत की मौत 9 महीने पहले एक सड़क हादसे में हो गई थी। तभी से, मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
राजेश ने बताया कि बहन की सास उसे ताने देती थी और खाने तक के लिए रोकती थी। यहां तक कि उसे दो रोटी से ज़्यादा नहीं खाने देती थी। सास बहू को बेटे की मौत का दोषी मानती थी और इसी वजह से लगातार झगड़ा करती थी।
निर्मला के मामा के दामाद रमेश ने दावा किया कि उसकी मौत जहर से हुई है और शरीर पर चोट के निशान भी हैं। ससुराल पक्ष का कहना है कि तबीयत खराब होने से मौत हुई, लेकिन परिवार वालों को इस पर शक है।
निर्मला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। मां पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “अगर मेरी बेटी ज़्यादा खाती थी तो उसे मेरे पास भेज देते, जान क्यों ले ली।”
परिवार का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को औपचारिक शिकायत देंगे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com