ललितपुर न्यूज़। ललितपुर-झांसी रेलमार्ग पर मंगलवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। तालबेहट रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर खंभा नंबर 1075 के पास शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
युवक की पहचान शिवपुरी जिले के गांव बगारी निवासी हरिओम जाटव (26) के रूप में हुई है। उसके पास मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई। पिता लक्ष्मण ने बताया कि हरिओम दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। वह अपने बड़े भाई के साथ बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था।
हरिओम 13 अप्रैल को अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से घर के लिए निकला था। वह निमंत्रण पत्र भी बांटना चाहता था। भाई ने उसे अकेले न जाने की सलाह दी थी, लेकिन वह नहीं माना। परिवार वालों का अंदेशा है कि वह ट्रेन के गेट के पास बैठा होगा और गिर गया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com