शादी में न ले जाने पर नाराज हुआ युवक, पेड़ से लटककर दी जान

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित पुनावली कला गांव में मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 26 वर्षीय आकाश राजपूत पुत्र अनंत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आकाश अपने परिजनों के साथ सारमऊ में एक रिश्तेदार की शादी में जाना चाहता था। लेकिन पिता ने उसे मना कर दिया, जिससे वह आहत हो गया।




परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब आकाश की जिद बढ़ गई तो उसे डांट दिया गया। इसके बाद वह चुपचाप घर के पीछे चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो मां रामसखी उसे ढूंढने निकली। घर के पीछे पेड़ पर बेटे का शव फंदे से लटका देख वह बेसुध हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


परिवार वालों का कहना है कि चार साल पहले आकाश का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। तब से वह स्वभाव में बदलाव के साथ काफी जिद्दी हो गया था।


थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top