जालौन में पुलिया से गिरी बाइक, युवक की मौत

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़  | जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। यह दुर्घटना रात लगभग 11 बजे हुई जब अमित नामक युवक अपने दोस्त नीलेश के साथ बाइक से सिकरी व्यास से लौट रहा था।



रास्ते में खदानी गांव के पास स्थित नहर की पुलिया पर उनकी बाइक अचानक असंतुलित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल कोटरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने 22 वर्षीय अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी नीलेश की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।


मृतक अमित एक निजी कंपनी में कार्यरत था और कुछ समय पहले ही छुट्टी पर घर आया था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता जगत सिंह गांव में मजदूरी करते हैं। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


कोटरा थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों युवकों के नशे में होने की बात सामने आई है, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।


इस हादसे को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया पर मजबूत रेलिंग लगाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top