झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जसवंतपुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। यहां 200 रुपए के मामूली लेन-देन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने ही दिव्यांग छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिव्यांग युवक अपने भाई आकाश से 200 रुपए को लेकर किसी बात पर बहस कर बैठा। मामूली कहा-सुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। इसी दौरान आकाश ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी उठा ली और अपने छोटे भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटें लगने के कारण दिव्यांग युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर गरौठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्यारोपी आकाश के खिलाफ हत्या की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी आकाश वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गांव में इस हृदयविदारक घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है। लोग हैरान हैं कि इतने छोटे से विवाद में किसी का भाई ही उसका हत्यारा बन सकता है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com