टीकमगढ़ अस्पताल की दुर्दशा, निरीक्षण के वक्त भी नहीं दिखी संवेदनशीलता
टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिला अस्पताल की हालत पर एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मासूम बच्चा अपने बीमार पिता के इलाज के लिए ड्रिप की बोतल थामे खड़ा नजर आ रहा है। यह स्थिति तब की है, जब 10 अप्रैल को भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत अपने दल के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी समय का है जब नेता निरीक्षण के नाम पर अस्पताल में फोटो खिंचवाने और दिखावे में जुटे थे। जबकि उसी समय एक मासूम अपने पिता के लिए 'नर्स' की भूमिका निभा रहा था।
यह वीडियो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत और प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोलता है। सवाल यह उठता है कि जब निरीक्षण के वक्त ही ऐसी लापरवाही नजर आ रही थी तो नेताओं ने इस पर आवाज क्यों नहीं उठाई?
जिला अस्पताल में इलाज की जिम्मेदारी बच्चों पर डाल देना क्या व्यवस्था की विफलता नहीं है? वहीं, नेतागण 'गांव-बस्ती चलो' अभियान के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट)Bundelivarta.com