झांसी में बाइकें टकराईं, 2 की मौत, किशोर गंभीर

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया। घिसौली गांव के पास झांसी-ललितपुर हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार अजय पाल सिंह (48) और दिलीप कुशवाहा (19) की मौके पर ही मौत हो गई।




अजय पाल सिंह घिसौली गांव के रहने वाले थे और डीजल लेने बड़ौरा जा रहे थे। जैसे ही वह सर्विस रोड से होते हुए हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दिलीप अपने छोटे भाई जितेंद्र और मौसी की बेटी गुलशन के साथ बसई गांव जा रहा था।


टक्कर के बाद दिलीप के भाई जितेंद्र और गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां जितेंद्र की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और हादसे की जांच जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top