जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा इलाज कराने आए मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर न सिर्फ बच्चे को सिगरेट देता है, बल्कि लाइटर से जलाकर उसे पीने का तरीका भी सिखाता है। यह वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को ड्यूटी से हटाकर जिला मुख्यालय उरई अटैच कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए।
सीएमओ ने जानकारी दी कि वीडियो की जांच एसीएमओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है और सभी ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com