टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पपौरा बायपास चौराहे पर एक युवती और महिला आरक्षक के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सपना यादव नाम की युवती, जो HDFC बैंक से जुड़ी है, किसी काम से बाहर निकली थी। चौराहे पर रूटीन चेकिंग के दौरान उसका हेलमेट न होने पर महिला आरक्षक ने चालान काटा। सपना का आरोप है कि चालान के बाद महिला आरक्षक ने उससे बदतमीजी से बात की, और जब उसने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसका मोबाइल छीन लिया गया और हाथ मरोड़ दिया गया। यहां तक कि आरक्षक ने मारने की भी कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
घटना की शिकायत युवती ने पुलिस अधीक्षक से की है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच बहस होती नजर आ रही है।
कोतवाली टीआई पंकज शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस द्वारा रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को एक बाइक सवार का चालान किया गया था, जिसकी रसीद भी दी गई थी। झड़प के बाद जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौर करने वाली बात है कि जिले में अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 64 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस लोगों से नियमों के पालन की अपील कर रही है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com