छतरपुर में एक ही दिन दो हमले, परिवार बना निशाना, दोनों पक्षों पर केस दर्ज

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़ राजनगर के डिगोनी गांव में 19 अप्रैल को एक ही परिवार पर दो बार हमला कर दिया गया। लवकुश पटेल नामक युवक ने शिकायत में बताया कि सुबह करीब 7 बजे गांव के ही राजू, राजेन्द्र और हरिचरण पटेल ने उस पर हमला किया। जब उसकी मां संपत और भाई सतीश उसे बचाने आए, तो उन पर भी डंडों और लात-घूंसों से हमला हुआ।




कुछ देर बाद दुर्गा और सोहन पटेल भी मौके पर पहुंचे। दुर्गा ने डंडे से और सोहन ने मारपीट की। आरोप है कि लवकुश को घसीटते हुए उनके घर ले जाकर भी पीटा गया। इस हमले में लवकुश के पैर और पीठ में, सतीश के सिर और घुटने में तथा मां संपत के दोनों हाथ और पैर में चोटें आईं।


पीड़ित परिवार ने सुबह की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन शाम को खाना खाने के बाद जब वे घर लौटे, तब एक बार फिर हमला हो गया। इस बार मलखान, अमित और दुर्गाप्रसाद पटेल घर का गेट तोड़कर घुसे और मारपीट शुरू कर दी। मां की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।


परिवार की महिला सदस्य रोशनी पटेल ने बताया कि आरोपी न केवल हमला कर रहे थे, बल्कि घर में तोड़फोड़ और सामान भी उठा ले गए। जान बचाने के लिए पूरे परिवार को घर से भागना पड़ा।


इधर, दूसरे पक्ष ने भी खुद के साथ मारपीट की बात कही है और राजनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top