टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुरा में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह मामला उस समय और गंभीर हो गया जब जांच में सामने आया कि मृतक ने आरोपी की पत्नी से छेड़छाड़ की थी। इस बात से गुस्साए बाप-बेटे ने मिलकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
घटना की रात का विवरण
दिनांक 12 अप्रैल 2025 की देर रात ग्राम उदयपुरा निवासी तुलाराम प्रजापति (45 वर्ष) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर थाना जतारा की पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 82/2025 के तहत धारा 103(1), 248 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने ऐसे खोला हत्याकांड का राज
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाली। उन्होंने 7 विशेष टीमों का गठन किया, जिनमें एफएसएल, फिंगरप्रिंट, साइबर सेल और स्थानीय पुलिस टीम शामिल थीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम और उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप पांडे के निर्देशन में जांच आगे बढ़ी।
छेड़छाड़ से गुस्साए बाप-बेटे ने की वारदात
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक तुलाराम ने आरोपी घनेन्द्र की पत्नी से अश्लील हरकत की थी। इस बात से क्षुब्ध होकर घनेन्द्र ने अपने पिता सियाराम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। वारदात की रात दोनों ने तुलाराम को अकेले में पकड़कर लोहे के सब्बल से उसके माथे पर जोरदार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. घनेन्द्र प्रजापति, उम्र 26 वर्ष – पुत्र सियाराम प्रजापति
2. सियाराम प्रजापति, उम्र 50 वर्ष – पिता घनेन्द्र प्रजापति
(निवासी ग्राम उदयपुरा, थाना जतारा)
अपराधिक इतिहास भी रहा सामने
घनेन्द्र पर पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, मारपीट सहित कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सियाराम के खिलाफ 3 गंभीर मामले थानों में पंजीबद्ध हैं।
बरामद हुआ सामान
हत्या में प्रयुक्त लोहे का सब्बल (कुश)
प्लेटिना मोटरसाइकिल, जिसका उपयोग आरोपी घटनास्थल पर आने-जाने में कर रहे थे।
इनाम की घोषणा
घटना के खुलासे और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ₹10,000 के इनाम की घोषणा की थी, जो अब सफल टीम को दिया जाएगा।
जिनका योगदान रहा सराहनीय
थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक की भूमिका इस पूरे मामले में सबसे अहम रही। उनके साथ लिधौरा, चंदेरा, बम्हौरीकला, पलेरा थानों के थाना प्रभारियों और साइबर सेल टीकमगढ़ की तकनीकी टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com