झांसी न्यूज़ | झांसी के लक्ष्मीगेट क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर विवाद बढ़ गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आवंटित इस दुकान को हटाने की मांग उठी थी, लेकिन अब दूसरा पक्ष इसके समर्थन में उतर आया है।
दुकान हटाने और बनाए रखने को लेकर दो गुट आमने-सामने
मंगलवार को बड़ी संख्या में पुरुष इकट्ठा हुए और मोहल्ले में ही शराब की दुकान बनाए रखने की मांग की। इनका कहना था कि दुकान दूर जाने से असुविधा होगी और हादसों की आशंका भी बढ़ेगी।
दरअसल, लक्ष्मीगेट इलाके में पहले भी शराब की दुकान थी, लेकिन ठेका समाप्त होने के बाद नए ठेके के तहत 1 अप्रैल से मुख्य सड़क पर दुकान खोलने की योजना थी। पार्षद आशीष रायकवार के नेतृत्व में स्थानीय महिलाएं और युवा इसका विरोध कर रहे हैं।
दुकान के समर्थन में भी उठी आवाज
दिनभर चले विवाद के बाद अब दुकान के पक्ष में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि दुकान वहीं खुलनी चाहिए, जहां उसे निर्धारित किया गया है।
हालांकि, इस पक्ष में महिलाएं नजर नहीं आईं, जबकि विरोध करने वाले समूह में महिलाओं की संख्या अधिक थी।
पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
शराब की दुकान को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। दोनों गुटों में टकराव की स्थिति न बने, इसके लिए हर घंटे पुलिस इलाके में निगरानी कर रही है। नारेबाजी या किसी भी हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच रही है।
पार्षद पर लगे आरोप
शराब की दुकान का समर्थन करने वाले लोगों ने पार्षद आशीष रायकवार पर आरोप लगाया कि वे महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं और निजी स्वार्थ के लिए विरोध करवा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि मोहल्ले की महिलाएं इस पूरे मामले को सही तरह से समझ नहीं पा रही हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com