टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत दुर्गानगर के रोजगार सहायक राकेश त्रिपाठी पर शासकीय कार्य में लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) विवेक श्रोत्रिय ने उनकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।
क्या है मामला?
ग्राम पंचायत दुर्गानगर के कुछ हितग्राहियों—रामदास अहिरवार, अखिलेश अहिरवार, बलीराम अहिरवार और कल्लू अहिरवार—ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। जब मनरेगा पोर्टल पर जांच की गई तो सामने आया कि इन हितग्राहियों के खातों में मजदूरी की राशि स्थानांतरित ही नहीं की गई थी, जबकि अन्य व्यक्तियों के खातों में भुगतान दर्ज हो रहा था। इसके अलावा, रोजगार सहायक राकेश त्रिपाठी द्वारा इन हितग्राहियों की सहमति से संबंधित कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए।
जांच में सामने आई गड़बड़ी
शिकायत के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ ने पूरे मामले की जांच करवाई। मनरेगा पोर्टल की ऑनलाइन रिपोर्ट का विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट हुआ कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन मजदूरों को भुगतान मिलना चाहिए था, उनकी राशि किसी और के खाते में डाल दी गई थी। यह वित्तीय अनियमितता थी, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
कार्रवाई कैसे हुई?
गड़बड़ी सामने आने के बाद जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने रोजगार सहायक राकेश त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनसे पूछा गया कि आखिर मजदूरी भुगतान में अनियमितता क्यों हुई और किन कारणों से मजदूरों की राशि किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी गई?
जब राकेश त्रिपाठी का जवाब आया तो उसे संतोषजनक नहीं पाया गया। जांच में उनकी लापरवाही और वित्तीय अनियमितता स्पष्ट रूप से साबित हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी संविदा सेवा को समाप्त कर दिया।
अब आगे क्या होगा?
राकेश त्रिपाठी की बर्खास्तगी के साथ ही ग्राम पंचायत दुर्गानगर में रोजगार सहायक का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है। अब जल्द ही इस पद पर नई नियुक्ति की जाएगी ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्य सुचारू रूप से चलते रहें और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन का सख्त संदेश
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com