टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत पठा में बुधवार को महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि शराबखोरी ने उनका जीवन मुश्किल बना दिया है।
हैंडपंप के पास शराब दुकान, महिलाओं को परेशानी
स्थानीय निवासी शीला देवी ने बताया कि शराब दुकान हैंडपंप के पास स्थित है, जिससे वहां जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को नशे में धुत लोगों की अभद्रता का सामना करना पड़ता है। सुशीला अहिरवार ने कहा कि इस वजह से महिलाओं और युवतियों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
बस्ती से शराब दुकान हटाने की मांग
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि नशे में लोग गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। युवा भी शराब के आदी हो रहे हैं। महिलाओं ने कलेक्टर से मांग की कि बस्ती के पास स्थित शराब दुकान को तुरंत बंद किया जाए।
भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने कहा कि जिले में रिहायशी इलाकों के पास स्थित सभी शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहेगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com