ललितपुर न्यूज़ । ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र के मड़वारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोमवार शाम एक बुजुर्ग का शव गांव के बाहर थनवारा मोजे स्थित मछली पालन के तालाब में उतराता मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय लम्पू कुशवाहा के रूप में हुई, जो बीते चार दिन से लापता थे।
भैंस चराने निकले थे, फिर नहीं लौटे
परिजनों के अनुसार लम्पू कुशवाहा 19 अप्रैल को रोज की तरह भैंस चराने के लिए घर से निकले थे। शाम तक उनके वापस न लौटने पर घरवालों ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। धीरे-धीरे गांव वालों को भी जानकारी हुई, तो उन्होंने भी खोजबीन में मदद की।
तालाब में दिखा शव, मचा हड़कंप
सोमवार शाम गांव के कुछ बच्चों ने तालाब में शव को उतराता देखा। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान लम्पू कुशवाहा के रूप में की।
दो साल पहले पत्नी का निधन, तब से थे परेशान
मृतक के पुत्र ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी मां का निधन हो गया था। तब से ही उनके पिता मानसिक रूप से टूट गए थे और अक्सर अकेले में रहते थे। बेटा मान रहा है कि संभवतः मानसिक परेशानी के कारण वे तालाब की ओर भटक गए होंगे और हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम
घटना की जानकारी पर जखौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिवार में पसरा मातम
लम्पू कुशवाहा अपने पीछे चार पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसरा है और गांव में भी शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com