महोबा न्यूज़। महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मामा-भांजे की जान चली गई, जबकि तीन साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना चरखारी के गुढ़ा गांव के पास की है। 66 वर्षीय चंदन अपने भांजे घनश्याम और उसकी बेटी अवनी के साथ बिलखी गांव से तेरहीं कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई।
चंदन और मासूम अवनी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान चंदन ने भी दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि अवनी की हालत बेहद नाजुक है, जिसके चलते उसे झांसी रेफर किया गया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर बहुत तेज रफ्तार में था, जिससे यह दर्दनाक हा
दसा हुआ।