टीकमगढ़ न्यूज़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर प्रदेशभर में खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसी के तहत टीकमगढ़ जिले में भी पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को मोहनगढ़ थाना पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कस्बे में खुले में चल रही अंडा, मांस और मछली की दुकानों को हटवाया।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश
प्रदेश में खुले में मांस बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और खुले में मांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल ने की थी मांग
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नवरात्रि के दौरान जिले में खुले में लगने वाली मीट की दुकानों को हटाने की मांग की थी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि धार्मिक माहौल को देखते हुए खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाई जाए।
प्रशासन की सख्ती जारी
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि इस अभियान को लगातार चलाया जाएगा, ताकि खुले में मांस बिक्री को पूरी तरह से रोका जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई दोबारा खुले में मांस बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com