ललितपुर : जिसने भाई को मारा, अब वो हवालात में

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में अपने ही छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया। पूरन लोधी ने 30 मार्च की रात अपने भाई रतन (28) को पत्थर से बेरहमी से मार डाला था। पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।



नशे में किया था कत्ल


घटना वाली रात दोनों भाई शराब के नशे में थे। अचानक कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बढ़ गया कि पूरन ने रतन पर पत्थर से हमला कर दिया। पहले पैरों पर वार किए, फिर हाथ-पैर तोड़ डाले और आखिर में सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे रतन की मौत हो गई।


पुलिस ने ऐसे पकड़ा


हत्या के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में तीन टीमें बनाई गईं। आखिरकार मंगलवार को आरोपी पूरन लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया।


आरोपी ने कबूला जुर्म


पूछताछ में पूरन ने बताया कि रतन शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था और घर पर पथराव कर रहा था। गुस्से में उसने रतन की हत्या कर दी।


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 31 मार्च को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अब पूरन को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top