झांसी न्यूज़। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में ललितपुर निवासी मरीज जुगल किशोर साहू (52) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की, जिससे इलाज में देरी हुई और मरीज ने दम तोड़ दिया।
आग के बाद अस्पताल पहुंचे थे मरीज
चार साल से लकवे का शिकार जुगल किशोर के घर हाल ही में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। झुलसने के बाद उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
वीडियो बनाने पर डॉक्टर भड़के, बेटे से मारपीट
शाम 7 बजे परिजन मरीज को लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर करने को कहा। इस बीच, बेटे अंकित ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो स्टाफ ने मोबाइल छीनकर उसे ऑफिस में पीटा।
इमरजेंसी गेट पर हंगामा, परिजनों से मारपीट
112 नंबर पर पुलिस को कॉल करने के बाद भी हालात नहीं संभले। इमरजेंसी गेट पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीज की पत्नी, मां और भाइयों से मारपीट की। इसी दौरान जुगल किशोर की मौत हो गई।
न्याय की मांग, मेडिकल प्रशासन चुप
परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे जान गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी निष्क्रियता का आरोप लगा। हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com