झांसी न्यूज़। झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को शराब की दुकान पर विवाद हो गया। किराए को लेकर शुरू हुई कहासुनी थप्पड़बाजी तक पहुंच गई। पुलिस जब समझाने पहुंची तो एक महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद माहौल गर्मा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया।
दुकान खाली करने को लेकर बढ़ा तनाव
मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले एक परिवार ने अपनी दुकानें किराए पर दी थीं। इन्हीं में दो अंग्रेजी शराब की दुकानें भी शामिल थीं। दुकान मालिक ने किरायेदार को जगह खाली करने के लिए कहा, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया। इसी बीच मंगलवार को शराब का नया ठेका मिलने पर युवक दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान मालिक ने इसका विरोध किया।
महिला के थप्पड़ से भड़का मामला
विवाद बढ़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी दुकान मालिक की महिला रिश्तेदार वहां पहुंच गई। आरोप है कि युवक ने उसके साथ गलत हरकत की, जिसके बाद उसने थप्पड़ जड़ दिया। इस पर दोनों गुटों के लोग भिड़ गए और माहौल गरमाने लगा।
पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
मौके पर पहुंची नवाबाद और महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि विवाद के दौरान महिलाओं ने झगड़ा किया, जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं और एक युवक को पकड़ा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com