जालौन न्यूज़ | जालौन में परिवहन विभाग ने अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। परिवहन आयुक्त के आदेश पर जिले में 30 अप्रैल 2025 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई होगी।
बिना पंजीकरण और लाइसेंस वाले ई-रिक्शा होंगे जब्त
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और वैध चालक लाइसेंस के ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। नियमों का पालन न करने वाले ई-रिक्शा को जब्त कर लिया जाएगा।
नाबालिग चालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अभियान के तहत विशेष ध्यान नाबालिग चालकों पर दिया जाएगा। यदि किसी नाबालिग को ई-रिक्शा चलाते पाया गया तो वाहन मालिक पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग ने ई-रिक्शा मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज सही करवाएं, अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अवैध संचालन रोकने के लिए सख्ती
यह अभियान जिले में बिना अनुमति और नियमों का उल्लंघन कर चल रहे ई-रिक्शा पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है। परिवहन विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करने वाले वाहनों का ही उपयोग करें।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com