जालौन : हरपालपुर से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह मध्य प्रदेश के हरपालपुर से अपने गांव लौट रहे थे। रायढ़ नाले के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।



हादसे में घायल किसान की पहचान ग्राम लमसर निवासी 35 वर्षीय मनोज पुत्र मेघराज के रूप में हुई है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मनोज खेती के साथ-साथ ट्रक चलाने का काम भी करते थे। वह अपने पीछे पत्नी रमादेवी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। दो भाइयों में मनोज बड़े थे, जबकि छोटा भाई शंकर सिंह खेती में उनका सहयोग करता था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top